प्रेम के अर्थ
----------------
पीत पर्ण फिर हरियाए
वायवी उड़ानों संग हर्षाए
वन - प्रांतर में चली पुरवाई
गंध - गंध सुरभित अमराई
सौगंध पुराने कुछ याद आए
पोर - पोर अमलतासी हो गए।
किंशुक दावानल सा भरमाए
महुआवी आँखों में शोख छलकाए
अरुणोदय आभा सर्वत्र मुस्काई
अंग - अंग भर तरुणाई
तुम जो ऐसे में मिल गए
मन के अनुबंध हो गए।
देहरी पर बंदनवार सजाए
दिन अभिसार के लौट आए
यायावरी मन में बजी शहनाई
हल्दी रंग में देह लजाई
सपने सारे वासंतिक हो गए
----------------
पीत पर्ण फिर हरियाए
वायवी उड़ानों संग हर्षाए
वन - प्रांतर में चली पुरवाई
गंध - गंध सुरभित अमराई
सौगंध पुराने कुछ याद आए
पोर - पोर अमलतासी हो गए।
किंशुक दावानल सा भरमाए
महुआवी आँखों में शोख छलकाए
अरुणोदय आभा सर्वत्र मुस्काई
अंग - अंग भर तरुणाई
तुम जो ऐसे में मिल गए
मन के अनुबंध हो गए।
देहरी पर बंदनवार सजाए
दिन अभिसार के लौट आए
यायावरी मन में बजी शहनाई
हल्दी रंग में देह लजाई
सपने सारे वासंतिक हो गए
प्रेम के अर्थ व्यापक हो गए।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
ReplyDelete--
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल सोमवार (14-04-2014) के "रस्में निभाने के लिए हैं" (चर्चा मंच-1582) पर भी होगी!
बैशाखी और अम्बेदकर जयन्ती की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहुत ही सुन्दर कविता . सहज भावो से भरी हुई .
ReplyDeleteआभार
विजय