इस ब्लॉग से मेरी अनुमति के बिना

कोई भी रचना कहीं पर भी प्रकाशित न करें।

Monday 22 July 2013

    ज्ञान

छूटेगा  संशय  ,टूटेगा  भ्रम 
व्याधियों का नहीं चलेगा क्रम 
तेज का दर्प जगमगा उठेगा 
ज्ञान से आलोकित घर - घर होगा 
यही संकल्प दृढ़ करना है  
जन - जन को शिक्षित करना है ।
जहाँ नहीं ज्ञान का प्रकाश है 
वहाँ  अन्धविश्वास का राज है 
शिक्षा पर  टिका है सदाचार 
सुख - शांति का यह आधार 
जात -पात के झगड़े हटाना है 
ऊँच - नीच का भेदभाव मिटाना है। 
धर्म के नाम पर जो दंगे करते 
मज़हब के खिलाफ आतंक रचते 
ज्ञानालोक से वे मरहूम रहते हैं 
इसलिए नहीं जानते वे क्या करते हैं 
कर्णधारों को शिक्षित करना है 
प्रौढ़ शिक्षा का अलख जलाना है ।
अज्ञानता का तम जब छंटेगा
बुराइयों का महल ध्वस्त होगा 
नवनिर्माण का बीज अंकुरित करके 
हर चेहरे पर मुस्कान खिला के 
अपना भाग्य सितारा चमकाना है 
भारत को अग्रगणी बनाना है । 

No comments:

Post a Comment